प्रयागराज। भीषण ठंड में थोड़ी सी भी लापरवाही जान पर आफत बन सकती है। शीतलहर और गलन के चलते हार्ट अटैक के मामले अचानक बढ़ गए हैं। बीते 11 दिन में हार्ट अटैक से 25 लोगों की मौत हो गई, इनमें 19 मौतें अकेले स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में ही हुई। प्राइवेट अस्पतालों में भी छह ह्रदय रोगियों की इस बीच जान चली गई। करीब 60 लोगों को हार्ट अटैक हो चुका है और 80 से अधिक पुराने ह्रदय रोगियों को भी दर्द होने पर अस्पताल जाना पड़ा। बताया जा रहा है कि आम दिनों की तुलना में 25 प्रतिशत हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो गई है।मौसम के कड़े तेवर से स्थितियां विकट हो रही हैं। सबसे ज्यादा परेशानी दिल के पुराने रोगियों और कमजोर दिल वालों को हो रही है।

नसों में सिकुड़न खून जमा दे रही है। स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के हृदयरोग विभाग के आईसीसीयू में एक भी बेड खाली नहीं बच रहे हैं ।स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के हृदयरोग विभाग के आईसीसीयू में मंगलवार को 27 वर्षीय एक डॉक्टर को भर्ती कराया गया। कमरे पर पहुंचे एक मित्र को डॉक्टर तड़पते हालत में मिला था। तत्काल अस्पताल पहुंचाए जाने पर जान बच सकी। डॉक्टर के ह्रदय में ब्लॉकेज मिलने पर स्टेंट डाला गया। 25 से 40 साल तक उम्र के लोगों को भी इस भीषण ठंड में दिक्कत हो रही है।स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के हृदय रोग विभाग के डॉक्टर मुकेश तिवारी ने बताया कि सामान्य दिनों की अपेक्षा 25 प्रतिशत केस ठंड में बढ़ गए हैं। सामान्य दिनों में प्रत्येक दिन अगर 12 मरीज आते हैं तो ठंड में यह संख्या 15 के आसपास हो गई है। यह संख्या घटती बढ़ती रहती है।