इंदौर ।   त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में आज सुबह 7 बजे मतदान जारी है जो दोपहर 3 बजे तक चलेगा। इंदौर जिले में कुल 6 लाख 72 हजार 318 मतदाता मतदान कर 4 हजार 962 उम्मीदवारों की जीत-हार का फैसला करेंगे। इसमें जिला और जनपद सदस्य, सरपंच और पंच पदों के प्रत्याशी शामिल हैं। इनके लिए जिले के 1217 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

मंदसौर जनपद पंचायत क्षेत्र में 12 बजे तक 40 प्रतिशत मतदान

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत प्रथम चरण में मंदसौर जनपद पंचायत क्षेत्र में 124 ग्राम पंचायत, 5 जिला पंचायत वार्ड, 25 जनपद पंचायत वार्ड के लिए शनिवार को सुबह से मतदान चल रहा है। दोपहर 12 बजे तक यहा 40 प्रश से अधिक मतदान कर चुके हैं। सभी जगह महिलाओं में खासा उत्साह दिख रहा है। डिगांव में चारों मतदान केंद्रों पर लाइन लगी हुई हैं। सुबह से ही जनपद पंचायत क्षेत्र में 394 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है।