बार्मी आर्मी ने विराट की खराब फॉर्म का उड़ाया मजाक

भारतीय टीम का 15 साल बाद इंग्लैंड की सरजमीं पर सीरीज जीतने का सपना अधूरा रह गया। जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व वाली टीम को इंग्लैंड ने एजबेस्टन में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में 7 विकेट से हराया। रिशेड्यूल निर्णायक टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने चौथी पारी में आसानी से 378 के बड़े स्कोर का पीछा करते हुए सीरीज को 2-2 से बराबर कर दिया। इसी के साथ इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा किया। इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो ने वो काम किया, जो भारत के कई स्टार खिलाड़ी अपनी टीम के लिए करने में असफल रहे। दोनों पारियों में बेयरस्टो ने शतक लगाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। जो रूट ने अपना 28वां टेस्ट शतक पूरा करने के लिए अपने सुनहरे फॉर्म को जारी रखा और खेल के सबसे लंबे प्रारूप में शतकों के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया।