बजट 2023 के पेश होने से ठीक एक दिन पहले एक बड़ी खुशखबरी आई है। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी महीने के अब तक की दूसरा सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन हुआ है। 31 जनवरी, 2023 के शाम तक कुल 1,55,922 करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन हुआ, जिसमें 28,963 करोड़ रुपये सीजीएसटी, 36,730 करोड़ रुपये एसजीएसटी और 79,599 करोड़ रुपये आईजीएसटी के रूप में था। वहीं, सेस के रूप में 10,630 करोड़ रुपये वसूले गए।चालू वित्त वर्ष में जनवरी तक जीएसटी संग्रह ने 1.50 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है जो कि इस साल पहले समान अवधि में किए गए जीएसटी राजस्व से 24 प्रतिशत अधिक है। वहीं, अब तक का सबसे बड़ा जीएसटी संग्रह अप्रैल 2022 में किया गया था, जब 1.68 लाख करोड़ का कलेक्शन हुआ था।

इसमें माल के आयात पर अधिभार के रूप में 768 करोड़ रुपये वसूले जा चुके हैं। इस बात की जानकारी मंत्रालय ने ट्विटर पर दी है।पिछली तिमाही की बात करें तो अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही में दिसंबर महीने के अंत तक कुल 2.42 करोड़ जीएसटी रिटर्न दाखिल किए गए, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह संख्या 2.19 करोड़ थी। इस तरह लगातार GST के कलेक्शन में बढ़ोतरी देखी जा रही है।

अपको बता दें कि इस बार जनवरी में यह तीसरी बार है जब GST कलेक्शन ने 1.50 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है।पिछले वर्ष के दौरान कर आधार बढ़ाने और अनुपालन में सुधार के लिए कई प्रयास किए गए थें। इस वजह से इस साल कई नीतिगत परिवर्तन जारी किए गए। इस वजह से जीएसटी कलेक्शन में बढ़त देखी गई है। बजट से पहले इस तरह की खबर से विभिन्न सेक्टरों में अच्छे निवेश की उम्मीद जताई जा रही है।