हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल आषाढ़ माह की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को वैवस्वत सूर्य की पूजा का विधान होता है. ये दिन सूर्य देव के पुत्र वैवस्वत मनु को समर्पित है.

माना जाता है कि सूर्य सप्तमी के दिन वैवस्वत मनु की पूजा व्रत करने से आरोग्य, धन में वृद्धि दुश्मनों पर जीत पाने का वरदान  मिलता है. इस बार ये व्रत 6 जुलाई 2022 को है. इस दिन सूर्य देव के वरूण रूप की पूजा करने की भी परंपरा है. तो, चलिए इस दिन के पूजा मंत्रों सूर्य देव की पूजा से होने वाले लाभ  के बारे में जानते हैं.

इन मंत्रों का जाप से करें सूर्यदेव को प्रसन्न 

- ॐ हृां मित्राय नम:
- ॐ हृीं रवये नम:
- ॐ हूं सूर्याय नम:
- ॐ ह्रां भानवे नम:
- ॐ हृों खगाय नम:
- ॐ हृ: पूषणे नम:
- ॐ ह्रां हिरण्यगर्भाय नमः
- ॐ मरीचये नमः
- ॐ आदित्याय नमः
- ॐ सवित्रे नमः
- ॐ अर्काय नमः
- ॐ भास्कराय नमः

सूर्य देव की पूजा से लाभ -

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान सूर्य की पूजा करने जल चढ़ाने से मन में आत्मविश्वास बढ़ता है. हर तरह के रोगों से व्यक्ति दूर रहता है.