वाराणसी : सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंच गए हैं। सीएम योगी कालभैरव मंदिर और काशी विश्वनाथ धाम गए और बाबा के दर्शन किए। इससे पहले वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे पर सीएम ने अपनी बात रखी। कोरोना काल से लेकर अभी तक के सरकार द्वारा किए गए कार्यों का वर्णन किया। कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी मौजूद हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- काशी कल्याण की नगरी है। भगवान धनवंतरी का जन्म भी इसी काशी में हुआ था। कोरोना काल में यूपी ने मॉडल पेश किया था। पीएम मोदी ने कोरोना काल में जान है, जहान का बात कही और उचित कदम उठाए। 

महामारी के बावजूद हमारी अर्थव्यवस्था सबसे तेज है। कोरोना काल में जीवन और जीविका दोनों को बचाया। आज यहां कई हेल्थ एक्सपर्ट आए हैं।