भोपाल। मप्र सरकार का दिल्ली में नया मप्र भवन तैयार हो गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 2 फरवरी को इसका लोकार्पण करेंगे। इस दिन सभी मंत्री और अफसर दिल्ली में रहेंगे और भवन में कैबिनेट होगी। नया मप्र भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है और पांच सितारा होटल जैसा है। जिसमें  दो सुइट्स और 67 डीलक्स कमरे हैं। पांच मंजिला भवन निर्माण की लागत 150 करोड़  है। तीन साल पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भवन निर्माण की नींव रखी थी। जिसका लोकार्पण शिवराज सिंह चौहान करने जा रहे हैं।
यह भवन नई दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके के रोज एंड मेरी मार्ग पर बनाया गया हैजो पुराने भवन के नजदीक ही है।  यह प्रदेश की आगामी 30 से 40 सालों की जरूरतों के हिसाब से हैं। नए भवन में प्रदेश की संस्कृति परंपराएं जीवन मूल्य आस्थाएं महापुरुषों के जीवन प्रदेश के प्राकृतिक सौंदर्य समेत सांची खजुराहो मांडू उज्जैन ओंकारेश्वर अमरकंटक ओरछा सहित महत्वपूर्ण स्थलों की छटा भी दिखेगी।