बिलासपुर । नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती समारोह के अवसर पर एनटीपीसी, सीपत ने देवरी गांव में 20 चॉफ कटर का वितरण किया है। एनटीपीसी ने यह वितरण किसानों के हित में  कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी के तहत किया है। 
एनटीपीसी सीपत के परियोजना प्रमुख घनश्याम प्रजापति ने देवरी, जांजी, कौडिय़ा, रांक  और पंधी के किसानो को चॉफ कटर बांटे। एनटीपीसी सीपत अपने सीएसआर के अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं का संचालन कर रहा है, जिनमें से एक एकीकृत पशुधन विकास केंद्र (आईएलडीसी) है। इस परियोजना के माध्यम से पशुपालन से संबंधित कई सेवाएं ग्रामीणों को उपलब्ध कराई जाती है जिनमें पशु चिकित्सा सेवा, कृत्रिम गर्भाधान और टीकाकरण प्रमुख है । इस कार्यक्रम के तहत जरूरतमंद किसानों को  चॉफ कटर भी वितरित किया जा रहा है। इस वितरण समारोह में  स्नेहेश बनर्जी, महाप्रबंधक (प्रचालन), अविजीत चटर्जी, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं), श्रीमती के श्रीलता, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), यूनियन के पदाधिकारीगण तथा ग्राम के सरपंच उपस्थित थे।