दिल्ली के सिरसपुर औद्योगिक इलाके की एक फैक्टरी में आग लग गई है। दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के प्रयास में लगी हैं। दमकल विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार आग के दौरान दो-तीन धमाके भी हुए। धमाकों के कारण इमारत का 80 फीसदी हिस्सा ढह गया। अभी तक धमाके के कारणों का पता नहीं चल सका है और न ही किसी मानवीय हानि की खबर है।  

इससे पहले भी उत्तर-पश्चिम दिल्ली के वजीरपुर इलाके में प्लास्टिक उत्पादों की एक फैक्टरी में बुधवार देर रात आग लगने की घटना सामने आई थी. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया था कि उन्हें आग लगने की सूचना बुधवार रात 10 बजकर 40 मिनट पर मिली, जिसके बाद दमकल की 12 गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया. अधिकारियों के मुताबिक, आग पर काबू पाने की कोशिश के दौरान दमकल विभाग का एक कर्मी घायल हो गया. दमकल विभाग के अनुसार, आग पर बृहस्पतिवार सुबह छह बजकर 35 मिनट पर काबू पाया गया. फैक्टरी में पानी का छिड़काव काफी देर तक किया जाता रहा.