इंदौर । हत्या के बाद शव को ट्राली बैग में भरकर आग लगाने के मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली ही हैं। शव की शिनाख्ती नहीं हुई है, साथ ही आरोपितों के बारे में भी कोई जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लगी है। पुलिस टोल नाके पर जांच कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शव के 24 घंटे पुराने होने की बात सामने आई है।

दरअसल, रविवार सुबह निहालपुर मुंडी तिलकचंद मुकाती के खेत में शव मिला था। सुबह करीब पौने सात बजे लोग टहलने निकले तो शव को जलता हुआ देखा। तिलक सिंह नामक व्यक्ति ने डायल-100 पर कॉल कर घटना की जानकारी दी थी। सूचना पर पुलिस अफसर और राजेंद्र नगर थाना प्रभारी मनीष डाबर मौके पर पहुंचे थे। ट्राली बैग जलने के कारण शव बाहर आ गया था। टीआइ के मुताबिक मृतक युवक की उम्र 25 से 30 साल के आसपास है। शरीर पर कपड़े नहीं थे। पुलिस बिजलपुर और बायपास की तरफ जाने वाले रास्तों के सीसीटीवी फुटेज देख रही है। टोल नाकों पर भी फुटेज पुलिस ने खंगाले है। पुलिस अफसरों को अंदेशा है कि आरोपित कार में रखकर शव खेत तक लाए थे। यहां लाने के बाद उन्होंने सूटकेस में लगाकर भाग गए। पेट्रोल पंप और ढाबे वालों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं देवास और मानपुर में लापता युवकों के स्वजन भी जले शव की शिनाख्ती के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचे लेकिन उन्होंने भी शव को पहचानने से इंकार कर दिया।