शहर में अवैध नशे का कारोबार खूब फैल रहा है। हालांकि पुलिस इन तस्करों पर लगाम लगाने के लिए हर माह 40 से अधिक गांजा तस्करो को गिरफ्तार करती है, जिनमें महिलाएं भी शामिल है। इसके अलावा इस वर्ष अलग-अलग जगहों पर करोड़ों रुपये कीमत का गांजा भी बरामद कर चुकी है। इतना होने के बाद भी पुलिस पूरी तरह से इन तस्करों की कमर तोड़ने में नाकामयाब हो रही है।पुलिस लगातार शहर में बढ़ते अवैध नशे के कारोबार को रोकने का प्रयास कर रही है। तीन दिन पहले ही फेस 2 थाना पुलिस ने उड़ीसा से घरेलू सामान के बीच छिपाकर लाया जा रहा लगभग 42 लाख 50 हजार रुपये कीमत का गांजा पकड़ा था। इसके अलावा प्रतिदिन जनपद में अलग-अलग जगहो पर गांजा तस्कर पकड़े जाते है। पुलिस हर माह 40 से अधिक गांजा तस्करो को गिरफ्तार करती है। पकड़े गये आरोपियों के पास से पुलिस हर माह 60 किलो से अधिक गांजा बरामद करती है। पुलिस की इस कार्रवाई का भी इन तस्करों पर कोई असर होता हुआ नही दिखाई दे रहा है।