IND vs NZ 1st T20 : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा। दोनों टीमें इसके लिए तैयारियों में जुट गई हैं। इस सीरीज में भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है, जबकि न्यूजीलैंड की कप्तानी मिचेल सैंटनर करेंगे। केन विलियम्सन न्यूजीलैंड के भारत दौरे का हिस्सा नहीं हैं। टी20 वर्ल्ड कप के बाद से भारतीय टीम इस फॉर्मेट में नए कप्तान के नेतृत्व में शानदार फॉर्म में है। टी20 विश्व कप के बाद हार्दिक की कप्तानी में भारतीय टीम कोई टी20 सीरीज नहीं हारी है और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी जीत के इस क्रम को बरकरार रखना चाहेगी।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 22 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 10 भारत ने जीते हैं, जबकि नौ मैचों में कीवी टीम ने जीत हासिल की। तीन मैच टाई रहे हैं। भारत में दोनों टीमें आठ बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इनमें से पांच बार टीम इंडिया ने जीत दर्ज की, जबकि न्यूजीलैंड को तीन मैचों में जीत मिली। रांची में भारत और न्यूजीलैंड की टीम एक बार आमने-सामने आ चुकी है। 2021 में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने सात विकेट से जीत दर्ज की थी।