लीसेस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच के बीच रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित हो गए थे। वह अब तक पूरी तरह फिट नहीं सके हैं। उनकी दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। ऐसे में टीम इंडिया बुमराह के नेतृत्व में मैदान पर उतर सकती है।एजबेस्टन टेस्ट से करीब दो दिन पहले बड़ी खबर सामने आई है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में भारतीय टीम को बड़ा झटका लग सकता है। कप्तान रोहित शर्मा एजबेस्टन टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। वहीं, जसप्रीत बुमराह उस टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करते दिखेंगे। सूत्रों के मुताबिक इस बात की जानकारी बुमराह को दे दी गई है। लीसेस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच के बीच रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित हो गए थे। वह अब तक पूरी तरह फिट नहीं सके हैं। ऐसे में टीम इंडिया नए कप्तान बुमराह के नेतृत्व में मैदान पर उतर सकती है।टीम मीटिंग में बुमराह को कप्तानी करने की जानकारी दे दी गई है।पीटीआई के मुताबिक, रोहित की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट एक बार फिर पॉजिटिव आई है। वह अब भी आइसोलेशन में हैं। केएल राहुल की गैरमौजूदगी में बुमराह का कप्तान बनना तय है।