छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले में तेंदुआ ने मासूम बालक पर हमला कर दिया। हमले में मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। घर वालों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जनकपुर में भर्ती कराया है। घटना की जानकारी होने पर विधायक गुलाब कमरो ने वन मण्डल अधिकारी से ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर चर्चा की। उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

मामला जिले के मनेंद्रगढ़ वन मंडल कुंवारपुर के छपराटोला का है। यहां आठ वर्षीय मासूम बालक के ऊपर तेंदुआ ने हमला कर दिया। मासूम अपनी दादी, बहन और मां के साथ अपने घर के बाहर बैठा था। बच्चे की मां फुलमतिया ने बताया कि वह मोबाइल पर बात करने लगी, इसी समय आदमखोर तेंदुआ आया और अचानक मासूम पर हमला कर दिया। उसकी गर्दन को पकड़ पकड़ कर जंगल की तरफ भागने लगा। घर के बाहर की दीवार ऊंची होने के कारण वह छलांग नहीं लगा सका। ग्रामीणों ने देखा तो चिल्लाते हुए तेंदुआ की तरफ दौड़े। इस पर बालक को छोड़ कर तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। 

बच्चे का गंभीर हालत में सीएचसी में इलाज किया जा रहा है। बच्चे के गले में गंभीर चोंटे आई हैं। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। यह घटना इस क्षेत्र में दूसरी बार हुई है। इससे पहले भी तेंदुआ ने जंगल में एक महिला पर हमला करके घायल कर दिय़ा था। कुछ ही देर बाद महिला की मौत हो गई थी।