नई दिल्ली । केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि मोदी सरकार अंतिम छोर तक हवाई संपर्क पहुंचाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इसके लिए उड़ान योजना में टीयर-3 शहरों में कनेक्टिविटी को बढ़ाया जायेगा। लोकसभा में सिंधिया ने कहा कि उड़ान योजना हवाई संपर्क को बढ़ाने से जुड़ी एक महत्वपूर्ण योजना है तथा देश में टीयर-1 और टीयर-2 शहरों के बीच जबर्दस्त संपर्क है। केंद्रीय मंत्री सिधिंया ने बताया हमें टीयर-3 शहरों के बीच अंतिम छोर तक हवाई संपर्क को मजबूत करना है। हमारी सरकार देश में अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी को बढ़ाने पर ध्यान दे रही है ताकि सही अर्थों में देश में नागर विमानन क्षेत्र का लोकतांत्रीकरण किया जा सके।’’
सिंधिया ने कहा कि उड़ान योजना के अंतिम चरण ‘उड़ान 4.2’ में महत्वपूर्ण क्षेत्रों में 132 मार्गो को मंजूरी दी गई है जिसमें से 16 हेलीकाप्टर मार्ग और 50 सीप्लेन या समुद्री हवाई मार्ग हैं। एयरो स्पोर्ट्स के बारे में एक सवाल के जवाब में सिंधिया ने कहा कि इस खेल की काफी संभावनाएं एवं क्षमता हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिमी देशों में एयरो स्पोर्ट्स काफी फैला है और सर्दियों में मौसमी परिस्थितियों के मद्देनजर भारत में इसे ला सकते हैं। सिंधिया ने बताया कि सरकार ने एयरो स्पोर्ट्स संगठन का गठन किया है।