आयकर विभाग ने हाल ही में कोयला परिवहन और जुड़े व्यवसायों में लगे छत्तीसगढ़ स्थित एक समूह और एक वरिष्ठ राज्य सरकार के अधिकारी पर छापा मारकर 14 करोड़ रुपये की अघोषित नकदी और आभूषण जब्त किए हैं और सैकड़ों करोड़ रुपये की कर चोरी का पता लगाया है। 30 जून को तलाशी शुरू की गई थी तलाशी अभियान के दौरान अब तक 9.5 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित नकदी और 4.5 करोड़ रुपये के आभूषण जब्त किए गए हैं। बयान में कहा गया है कि तलाशी अभियान के दौरान एकत्र किए गए इस तरह के आपत्तिजनक सबूतों की शुरुआती जांच से पता चलता है कि समूह ने सैकड़ों करोड़ रुपये के आयकर की चोरी की है। सीबीडीटी ने कहा कि समूह ने कोयला धोने की जगह खरीदने में लगभग 45 करोड़ रुपये का बेहिसाब नकद भुगतान किया।