मरीजों को बड़े अस्पताल में रेफर करने के नाम पर डॉक्टरों ने लिए करोड़ों कमीशन
आयकर विभाग ने 45 डॉक्टरों को भेजा नोटिस


भोपाल । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सरकारी डॉक्टरों के कमीशनखोरी का बड़ा मामला सामने आया है। भोपाल के बड़े अस्पताल पर आयकर विभाग की छापेमार कार्रवाई में कमीशनखोर डॉक्टरों को लेकर खुलासा हुआ है। जिसके बाद विभाग ने 45 डॉक्टरों को नोटिस जारी किया है।
दरअसल कमीशनखोर डॉक्टरों पर आयकर विभाग ने शिकंजा कस दिया है। उन पर गाज भी गर सकती है। भोपाल के एक बड़े अस्पताल से मोटा कमिशन लेने के मामले में 45 डॉक्टरों को एक साथ नोटिस भेजा गया है। सभी डॉक्टरों ने करोड़ों में कैश कमीशन लिया है। मरीजों को बड़े अस्पताल में रेफर करने के नाम पर डॉक्टरों ने कमीशन ले लिया है।
जब आयकर विभाग ने भोपाल के बड़े अस्पताल पर छापा मारा तब कमीशनखोर डॉक्टरों का खुलासा हुआ। विभाग को यह जानकारी लगी कि मरीजों को जबरन रेफर किया जाता है। इसके बदले उन्हें बड़े अस्पतालों से मोटी रकम मिलती है। जिससे प्राइवेट अस्पताल में मरीजों से इलाज के अच्छे पैसे ऐंठे जा सके।