ईरान की राजधानी तेहरान और दक्षिणी क्षेत्र में बालू के तूफान के बाद तेहरान के स्कूल और सरकारी दफ्तरों को सोमवार को बंद कर दिया गया। सरकारी टीवी ने खराब वायु गुणवत्ता की चेतावनी दी है और बुजुर्गों, बीमारों और बच्चों को एहतियात बरतने की सलाह दी है। तेहरान स्टॉक एक्सचेंज एवं बैंक खुले रहेंगे। यह दूसरी बार है कि तेहरान ने स्कूल और सरकारी दफ्तरों को बंद किया है और यह अप्रैल मध्य से बालू का, चौथा सबसे भीषण तूफान है। तेहरान दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल है। जलवायु परिवरत्न के साथ यहां का रेगिस्तान बढ़ रहा है और वॉटर लेवल लगातार घट रहा है। इस वजह से अब आए दिन बालू के तूफान आने लगे हैं।