कोरोना के मामले को देखते हुए रायपुर में फिलहाल स्कूल खुलने को लेकर असमंजस बरकरार है। वहीं कोविड संक्रमण की स्थिति को देखते हुए, होटल, रेस्टोरेंट, फुड पार्क आदि को रात 11 बजे तक और ठेला, गुमटी आदि को रात्रि 10 बजे तक संचालन करने की अनुमति दी गई है। रायपुर पुलिस द्वारा इन निर्देशों का पालन कराया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि इसके लिए थानों को अतिरिक्त पेट्रोलिंग भी प्रदाय की गई है। नगर पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारियों द्वारा स्वयं इसकी मानिटरिंग की जा रही है। कई जिलों में पाजिटिविटी दर कम होने से यहां प्रशासन ने स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। प्रदेश के बलौदाबाजार, गरियाबंद, कबीरधाम, बेमेतरा और सुकमा में सरकारी स्कूलों को खोल दिया गया है। यहां स्कूलों में आनलाइन के बजाय आफलाइन पढ़ाई शुरू हो गई है। रायपुर की बात करें तो यहां कोरोना की पाजिटिविटी दर भी 5.26 फीसदी तक पहुंच गई है। इसके पहले यहां पाजिटिविटी दर 17 फीसद तक थी। इस तरह यह कम होने से अब लोगों ने राहत की सांस ली है। हालांकि स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डा. आलोक शुक्ला का कहना है कि जिस जिले में पाजिटिविटी दर चार फीसद या इससे कम होगी, तभी स्कूल खुलेंगे।

कुछ दिन पहले जिला प्रशासन ने मौजूदा पाबंदियों को लेकर नया आदेश जारी किया था। इसके अनुसार रायसपुर नगर निगम क्षेत्र में संचालित सभी होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, बेकरी, फूड कोर्ट और अन्य खाद्य संबंधी प्रतिष्ठान और फूड डिलीवरी आदि को रात 12 बजे तक संचालित करने की अनुमति दी गई थी। अब इस पर पाबंदी लगाकर फिर अधिकतम 11 बजे तक कर दिया गया है। जिलों में अभी तक प्रोजेक्ट-प्रैक्टिकल की परीक्षाएं नहीं हो पाई हैं, वहां स्कूल खुलना जरूरी हो गया है। रायपुर में ही स्कूल अभी तक नहीं खुल पाएं हैं। 12वीं बोर्ड परीक्षा दो मार्च से 30 मार्च, 2022 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय प्रात: नौ बजे से दोपहर 12.15 बजे तक होगा।