पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। कॉल सेंटर में बैठे आरोपी अमेरिका में बैठे लोगों अमेजन के गिफ्ट कार्ड देने के नाम पर ठग रहे थे। पुलिस ने इस संबंध में 12 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 9 कंप्यूटर, एक वाईफाई राउटर और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इन लोगों ने अब तक कितने लोगों से कितनी रकम की ठगी की।

नेब सराय थाने की टीम को सूचना मिली थी कि इग्नू रोड इलाके में फर्जी कॉल सेंटर चल रहा है। यहां अमेरिका के नागरिकों को अमेजन के गिफ्ट कार्ड देने के नाम पर उनसे ठगी की जा रही है। पुलिस ने फौरन एक टीम का गठन किया।  मंगलवार को बल्हारा अस्पताल के पास इग्नू रोड पर छापेमारी की गई। वहां से पुलिस ने कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि यह खुद को अमेजन कस्टमर केयर का प्रतिनिधि बताकर वारदात को अंजाम देते थे। अलग-अलग एप के जरिये अमेरिका के लोगों को कॉल कर उनकी रकम को ठग लिया जाता था।