छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र में बुधवार रात उस समय सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पखांजूर से एक आरोपित को जेल ले जाने के लिए पुलिस वाले वाहन से कांकेर ले जा रहे थे। बड़गांव कोटरी नदी पुल पर भागने की नियत से आरोपित ने स्कार्पियो वाहन की स्टेरिंग घुमा दी। जिससे स्कार्पियों और सामने से आ रही मोटर साइकिल में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई और मोटर साइकिल सवार अन्य दो लोग पुल से नीचे नदी में जा गिरे। जिसके बाद पुलिस नदी में उनकी तलाश करती रही। तड़के तीन से चार बजे के बीच नदी से दो और लोगों का शव बाहर निकाला गया।

बडगांव निवासी शंकर प्रसाद को धारा 151 में रिमांड में जेल दाखिल कराने के लिए पुलिस कांकेर लेकर जा रही थी। इसी दौरान बड़गांव में कोटरी नदी पुल पर आरोपित ने वाहन का स्टेरिंग को मोड़ दिया। जिससे सामने से आ रही मोटर साइकिल सवार की टक्कर हो गई। मोटर साइकिल चालक रामसाय आंचला (28) की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही मोटर साइकिल पर पीछे बैठे सोमजी कड़ियाम (45) और सुमित्रा आंचला (30) पुल से नीचे नदी में गिर गए। तीनों ग्राम पित्तेभोड़िया के निवासी बताए जा रहे हैं। साथ ही स्कार्पियो सवार एक एसआई और दो अन्य पुलिस जवान भी दुर्घटना में घायल हो गए। आरोपित शंकर प्रसाद को भी हल्की चोट आई। दुर्घटना के बाद नदी में गिरे लोगों की पता तलाश आसपास मौजूद लोगों की मदद से शुरू की गई और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान लोगों में नाराजगी देखने को मिली और बड़ी संख्या में आक्रोशित लोग अस्पताल पहुंचे।