मैनपुरी, प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि जिले में विकास भवन में पर्यटन कार्यालय बनाकर जिला पर्यटन अधिकारी को तैनात कर दिया गया है। जिले को पर्यटन के मानचित्र पर आगे लाने का काम पर्यटन कार्यालय द्वारा किया जाएगा। पर्यटन मंत्री शनिवार को करहल रोड स्थित शिविर कार्यालय पर शिकायतें सुनने के बाद पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।मंत्री ने शनिवार को शिविर कार्यालय पर शिकायतें सुनीं। मौके पर मौजूद एसडीएम सदर और सीओ सिटी से कहा कि पीड़ितों की शिकायतों पर तत्काल करें। दोबारा कब्जा करने वालों के खिलाफ भू माफिया के तहत कार्रवाई करें। पट्टे की जमीन पर पट्टाधारक का ही कब्जा रहना चाहिए। पर्यटन मंत्री ने मोहल्ला श्रृंगार नगर के बूथ संख्या 109 पर बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत क्षेत्रीय लोगों से संपर्क करके संवाद किया। सरकार की लाभकारी योजनाओं के जानकारी दी।