भारत और न्यूजीलैंड के बीच हैमिल्टन में खेला गया दूसरा वनडे बारिश की वजह से रद्द हो गया। टीम इंडिया फिलहाल तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। पहले वनडे में सधी हुई बल्लेबाजी करने के बावजूद संजू सैमसन को दूसरे वनडे में टीम से बाहर किया गया। हालांकि,वह मैदान में मौजूद रहे। हालांकि,एक घटना ने दर्शकों का दिल जीत लिया।दरअसल, हैमिल्टन में दूसरा वनडे में बारिश ने खलल डाली। ग्राउंड स्टाफ को तेज हवा के बीच कवर्स को बिछाने में दिक्कत हो रही थी।ऐसे में प्रैक्टिस कर रहे सैमसन ग्राउंड स्टाफ के पास आकर उनकी मदद करते हैं।यह देख स्टेडियम में मौजूद फैन्स ने तालियां बजाईं और सैमसन को सम्मान दिया।राजस्थान रॉयल्स ने सैमसन का वीडियो शेयर किया है।

भारत को पहला वनडे में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, उस वनडे में सैमसन ने 36 रन की पारी खेली थी। वहीं, दूसरे वनडे में सैमसन और शार्दुल ठाकुर को बेंच पर बैठ दिया गया। इन दोनों की जगह दीपक हुड्डा और दीपक चाहर को मौका दिया गया। हालांकि, फैन्स ने सैमसन को बेंच पर बैठाने के फैसले का विरोध किया। मैच के बाद जब कप्तान शिखर धवन से सैमसन को नहीं खिलाने की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि हमें छठे गेंदबाज की आवश्यकता थी। इसलिए सैमसन की जगह हुड्डा आए।दूसरे वनडे में बारिश की वजह से खेल रद्द होने तक भारत ने 12.5 ओवर में एक विकेट पर 89 रन बना लिए थे। बारिश की वजह से पहली बार खेल रुका तो ओवर्स की संख्या घटाकर 29 कर दी गई थी। दूसरी बार बारिश के खलल डालने पर 20 ओवर का मैच भी संभव नहीं हो सका। ऐसे में अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला लिया।