अलीगढ़। थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत सिविल लाइन का है जहां  सिविल लाइन थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर की पत्नी को पुत्री पैदा होने पर पत्नी द्वारा ससुरालीजनों व पति द्वारा घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया है।
औरैया जिले के विधूना गांव की रहने वाली करीना बानो की शादी वर्ष 2019 में मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार अलीगढ़ में तैनात यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर के साथ हुई थी। पीड़िता के बताए अनुसार उसके पिता ने शादी में करीब 40 लाख रुपया खर्च भी किया था। पीड़िता का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद पीड़िता को पुत्री पैदा हुई थी जो कि उसके ससुरालीजनों को पसंद नही था। पीड़िता का कहना है कि पुत्री पैदा होने के बाद ससुराली जनों ने उसे घर से बाहर निकाल दिया। इसी बीच पीड़िता ने पति सब इंस्पेक्टर पर तलाक देने की धमकी का भी आरोप लगाया है। फिलहाल पीड़िता का पति थाना सिविल लाइन के चौकी में चौकी प्रभारी के पद पर तैनात है इसको लेकर पीड़ित महिला ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।