दमोह  ।   जिले के पथरिया तहसील अंतर्गत बुधवार रात से ही आसपास के क्षेत्रों में हुई जोरदार तेज बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। औऱ दूसरे शहरों में जाने वाले रास्तों पर भी जलभराव से यातायात प्रभावित हो गया है। लोगो एक शहर से दूसरे शहर जाने को परेशान हो रहे है। दमोह पथरिया मुख्य मार्ग पर सुनार नदी की सड़क से करीब 30 फीट ऊपर पानी आ गया है। यहां पर रेलवे पुल के खतरे के निशान से करीब 15 वाले 20 फीट मात्र ही पानी नीचे रह गया है। ऐसे में यहां पर कुछ देर तो पुलिस व्यवस्था रही। इसके बाद में पुलिस व्यवस्था भी यहां से हटा दी गई और ऐसी स्थिति में भी यहां पर लोग जान जोखिम में डालकर पुल पार करते हुए नजर आ रहे हैं। यहां पर कई ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को देखा गया, जो पुल पर पानी होने की वजह से रेलवे के पुल के ऊपर से निकलते हुए दिखाई दे रहे है, जिस कारण ऐसे में जान का खतरा भी मंडराता हुआ नजर आता है, लेकिन ऐसी भयावह स्थिति में भी जहां पर पुलिस व्यवस्था देखने को नहीं मिली और पुलिस व्यवस्था ना होने के कारण लोगों का मनमाना रवैया भी यहां पर चलता है और लोग जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं। कई ग्रामो का सम्पर्क शहर से जुड़ी सड़को से टूट गया है जिससे शिक्षा के लिए भी बच्चो का स्कूल आना जाना पूरी तरह बंद हो गया है। दमोह से पथरिया को जोड़ने वाली एक मात्र सड़क जिसमे भी दो नदिया आती है और यही एक मात्र रास्ता है जो ग्रामीणो को शहर से जोड़ता है उसमें नदी उफान पर है। सुनार नदी का पुल डूबने से यातायात बिल्कुल बन्द हो गया है और ये सरकार को मनमानी का रवैया है क्यों के यहां बड़े पुल का काम पिछले कई वर्षों से बन्द पड़ा है जिससे थोड़ी सी बारिश से ही छोटा पुल डूब जाता हैं और यातायात ओर आवागमन पूरी तरह ठप हो जाता है।