देश की सबसे प्रतिष्ठित यूपीएससी की प्रशासनिक सेवा में फरीदाबाद की दो बेटियां सेक्टर 15 निवासी अर्चिता मित्तल और सेक्टर 16 निवासी महज जैन चयनित हुई हैं। महक की ऑल इंडिया रैंकिंग 17वीं और अर्चिता की 188वी है। महक के पिता प्रदीप जैन प्राइवेट नौकरी करते हैं, जबकि अर्चिता के पिता केके मित्तल इनकम टैक्स कमिश्नर हैं। दोनों नियमित रूप से 8-10 घंटे की पढ़ाई करके यह मुकाम हासिल करने में सफल रही हैं। महक को सफलता तीसरी बार में मिली है। जबकि अर्चिता पहले ही प्रयास में सफल हो गयी। अब उनका उदेश्य आम जनता तक सरकार की सेवाओं का लाभ पहुंचाते हुए राष्ट्र को मजबूत बनाना लक्ष्य है। दोनों के घरों में बधाई देने वालों का तांता लगा है।

आईएएस में चयनित महक जैन व अर्चिता ने बताया कि परीक्षा की तैयारी शुरू करने के बाद सोशल दुनिया को त्यागना पड़ा। यानी शादी विवाह, घूमना फिरना, तिथि त्यौहारों से दूरी बनानी पड़ी थी। दोनों ने यह सफलता पहले प्रयास में ही हासिल करने में सफल रही। दोनों ने बताया कि वह नियमित रूप से 8-10 घंटे तक पढ़ाई करनी पड़ी थी। महक ने एक साल कोचिंग लेकर घर में ही तैयारियां की थी। जबकि अर्चिता ने बगैर कोचिंग के सेल्फ स्टड़ी से सफल हुई।