नई दिल्ली । दिल्ली से भागे चार बच्चों को बिहार के सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के हुसैनचक से पुलिस ने रविवार को बरामद कर लिया। चारों को चाइल्डलाइन के हवाले कर दिया गया। खास बात यह रही कि दो ई-रिक्शा चालकों ने बच्चों को पहचान कर इन्हें रोका। दोनों चालक पूर्व में दिल्ली में रहते थे। ये बच्चे भी उनके पड़ोस में ही रहते थे। इनमें एक किशोरी भी शामिल है।

दिल्ली के रोहिणी इलाके में रहते थे बच्चे

बरामद बच्चे दिल्ली के रोहिणी में रहते थे। बच्चों को बरामद कर पुलिस ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र के अंतर्गत बुद्ध विहार थाना में बच्चों की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, बरामद बच्चों में दो बच्चे बिहार के ही रहने वाले हैं और एक बच्चा यूपी का है। ये अपने माता-पिता के साथ दिल्ली में रहते हैं।