जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को इतिहास रच दिया। उन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल किया। जेवलिन थ्रो के फाइनल में नीरज ने 88.13 मीटर के थ्रो के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। वह इस प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले भारत के सिर्फ दूसरे एथलीट हैं। नीरज ने रविवार सुबह ऐतिहासिक पदक के साथ भारतीयों को खुश कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस जीत पर नीरज को बधाई दी। इसके बाद सोशल मीडिया पर नीरज को बधाइयों का तांता लग गया। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी नीरज को बधाई दी है। विराट ने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर लिखा- नीरज चोपड़ा को बधाई। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने पर हमें तुम पर गर्व है।