नोएडा प्राधिकरण की टीम ने अवैध अतिक्रमण को हटाने का अभियान शुरू किया हुआ है। इसी बीच कुछ स्थानीय लोगों ने टीम के सदस्यों पर तेजाब फेंकने की धमकी दी है। दरअसल, सलारपुर गांव में अतिक्रमण विरोधी अभियान का कुछ लोगों ने बुधवार को विरोध किया। प्राधिकरण के अधिकारी जो पुलिस और बुलडोजर को साथ लेकर गए थे, उन्होंने अवैध निर्माण हटाने का अभियान स्थगित कर दिया और लगभग चार घंटे बाद पीछे हट गए क्योंकि कुछ ग्रामीणों ने खुद पर तेजाब डालने की धमकी दी। हालांकि कोई घायल नहीं हुआ।बाद में लेखपाल विनय कुमार और नोएडा प्राधिकरण के कनिष्ठ अभियंता सुंदर लाल ने तीन निवासियों जिसमें दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल है, के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण कानून के तहत अवैध अतिक्रमण का विरोध करने को लेकर शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में अभी एफआईआर दर्ज होना बाकी है। पुलिस उपायुक्त हरीश चंदर ने बताया, 'हम मामले की जांच कर रहे हैं। ऐसे दावा किया गया था कि ग्रामीणों ने खुद पर तेजाब डालने की धमकी दी थी।'