मन रहता व्याकुल सदा, पाने माँ का प्यार ।
लिखी मात की पातियाँ, बाँचू बार हज़ार ।।

अंतर्मन गोकुल हुआ, जाना जिसने प्यार ।
इस अमृत के पान से, रहते नहीं विकार ।।

बना दिखावा प्यार अब, लेती हवस उफान ।
राधा के तन पर लगा, है मोहन का ध्यान ।।

दोस्त बने सब काम के, करे काम से प्यार ।
बैठ सुदामा सोचता, मिले कहाँ वो यार ।।

आपस में जब प्यार हो, फले खूब व्यवहार ।
रिश्तों के संसार में, पड़ती नहीं दरार ।।

जहाँ महकता प्यार हो, धन न बने दीवार ।
वहां कभी होती नहीं, आपस में तकरार ।।

प्यार वासनामय हुआ, टूट गए अनुबंध ।
बिखरे-बिखरे से लगे, अब मीरा के छंद ।।

दुखी-गरीबों को सदा, जो बांटे हैं प्यार ।
सपने उसके सब सदा, होते हैं साकार ।।

खत वो पहले प्यार का, देखूं जितनी बार ।
महका-महका सा लगे, यादों का गुलजार ।।

जब तुमने यूं प्यार से, देखा मेरे मीत ।
थिरकन पांवों में उठी, होंठों पर संगीत ।।

दोहे, गजलें, गीत सब, मन से निकले छंद ।
भरा सभी में एक-सा, भावों का मकरंद ।।

अब ऐसे होने लगा, रिश्तों का विस्तार ।
जिससे जितना फायदा, उससे उतना प्यार ।।

उनका क्या विश्वास अब, उनसे क्या हो बात ।
‘सौरभ’ अपने खून से, कर बैठे जो घात ।।

गलती है ये खून की, या संस्कारी भूल ।
अपने काँटों से लगे, और पराये फूल ।।

राय गैर की ले रखे, जो अपनों से बैर ।
अपने हाथों काटते, खुद वो अपने पैर ।।

अपने अब अपने कहाँ, बन बैठे गद्दार ।
मौका ढूंढें कर रहे, छुप-छुपकर वो वार ।।

अपने अपनों से करें, दुश्मन-सा व्यवहार ।
पहले आंगन में उठी, अब छत पे दीवार ।।

कहाँ प्रेम की डोर अब, कहाँ मिलन का सार ।
परिजन ही दुश्मन हुए, छुप-छुप करे प्रहार ।।

भाई-भाई से करे, भीतर-भीतर जंग ।
अपने बैरी हो गए, बैठे गैरों संग ।।

टूट रहा विश्वास अब, करते अपने घात ।
मन की मन में राखिये, ‘सौरभ’अपनी बात ।।

 

दोहाकार के बारे में 

 

रिसर्च स्कॉलर, कवि,स्वतंत्र पत्रकार एवं स्तंभकार, आकाशवाणी एवं टीवी पेनालिस्ट,

333, परी वाटिका, कौशल्या भवन, बड़वा (सिवानी) भिवानी, हरियाणा – 127045

मोबाइल :9466526148,01255281381

(मो.) 01255-281381 (वार्ता)

(मो.) 94665-26148 (वार्ता+वाट्स एप)

facebook -  https://www.facebook.com/saty.verma333

twitter-    https://twitter.com/SatyawanSaurabh

न्यूज़ सोर्स : वी विटनेस साहित्य