काबुल।  अफगानिस्तान में पिछले 3 दिनों से तेज बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। तालिबान के प्रवक्ता अब्दुल्ला जनान सैक ने बताया है कि अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 27 से ज्यादा लोग घायल हैं।सैक ने आने वाले दिनों के लिए भी भारी बारिश और बाढ़ की चेतावनी जारी की है। सैक ने बताया कि बाढ़ के कारण राजधानी काबुल सहित पश्चिमी फराह, हेरात, दक्षिणी जाबुल और कंधार प्रांतों में सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। 600 से ज्यादा घर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। वहीं, बारिश की वजह से 200 मवेशियों की मौत हो गई है।