नोएडा सेक्टर-32 वेव प्रोजेक्ट के पीछे पड़े खाली प्लाट में बृहस्पतिवार शाम कूड़े के ढेर में आग लग गई। मौके प पहुंची दमकल की टीम आग बुझाने का काम कर ही है। हालांकि, घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। पर कड़े के ढ़ेर में आग लग जाने से आसपास के इलाके में प्रदूषण फैल गया है, जिससे लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है।

वेव सिटी प्रोजेक्ट के पीछे सूखा कचरा अपशिष्ट व मलबा फेंका जाता है। खुले डंपिंग ग्राउंड में फेंके गए कूड़े में किसी ने बीते जिन आग लगा दी थी।

सुलगते कचरे से उठ रहे धुएं के चलते आसपास के लगभग आधा दर्जन से अधिक गांव की हजारों की आबादी का सांस लेना मुश्किल हो गया।

जलने वाले कचरे की वजह से फैल रहे प्रदूषण से निठारी, सेक्टर-29, सेक्टर-32, सेक्टर-34 मोरना के अलावा आसपास के क्षेत्र के लोग काफी परेशान हुए। वहीं देर रात आग नहीं बुझाई जा सकी।