नई दिल्ली ।    दिल्ली शराब नीति घोटाला आम आदमी पार्टी का पीछा ही नहीं छोड़ रहा है। शराब नीति घोटाले की ही वजह से पार्टी के तीन बड़े नेता जेल के अंदर हैं। अब तो शराब घोटाले में पूरी पार्टी के ही मुश्किल में आने की संभावनाएं हैं। जांच एजेंसियां शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी को ही आरोपित बनाने पर काम कर रही हैं। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में जांच एजेंसियों ने की तरफ से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एवी राजू पेश हुए। उन्होंने कहा कि वह शराब नीति घोटाले में आम आदमी पार्टी को भी आरोपी बनाने पर विचार कर रहे हैं। मनीष सिसौदिया की सुनवाई के दौरान जांच एजेंसियों ने कोर्ट के सामने अपनी दलीलें रखीं। सिसौदिया की जमानत पर कल भी सुनवाई होगी।

आप ने राजनीति से प्रेरित बताए आरोप

आम आदमी पार्टी ने सीबीआई व ईडी की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है। आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि सत्येंद्र जैन के खिलाफ जांच एजेंसियों को एक रुपया तक नहीं मिला है, लेकिन उनको जेल के अंदर कर रखा है। मनीष सिसौदिया पर मनगढ़ंत आरोप लगा दिए हैं, लेकिन उनके पास भी एक रुपया तक नहीं मिला है। अब बीजेपी का विरोध संजय ने किया, तो उसकी सजा उनको दे दी। उनको भी जेल में डाल दिया, लेकिन घंटों जांच के बाद भी उनके खिलाफ भी जांच एजेंसियों को कुछ नहीं मिला।