आगरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को आगरा आ रहे हैं। शाम छह बजे सर्किट हाउस में बैठक करेंगे फिर मेट्रो प्रोजेक्ट का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी और डीएम नवनीत सिंह चहल ने मंगलवार को मेट्रो स्टेशनों का निरीक्षण किया। अधिकारियों के साथ बैठक भी की।

वृंदावन के बाद आएंगे आगरा

* मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार दोपहर 1.45 बजे राजकीय वायुयान से खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
* पांच मिनट रुकने के बाद हेलीकाप्टर से वृंदावन के लिए रवाना होंगे।
* शाम 5.40 बजे खेरिया एयरपोर्ट पर वापसी करेंगे।
* छह बजे से सर्किट हाउस में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।
* शाम सात बजे फतेहाबाद रोड पर बने तीन किमी लंबे एलीवेटेड ट्रैक का निरीक्षण करेंगे।
* उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन की टीम ने 272 करोड़ रुपये से फतेहाबाद रोड, बसई और ताज पूर्वी गेट स्टेशन का निर्माण किया है।
* शाम 7.45 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे। 

मेट्रो में बैठ सकते हैं मुख्यमंत्री 

उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन की टीम ने पीएसी मैदान में 112 करोड़ रुपये से मेट्रो का डिपो बनाया है। मुख्यमंत्री डिपो में मेट्रो में बैठकर तीन किमी लंबे ट्रैक का निरीक्षण कर सकते हैं।

सड़कों के भरे गड्ढे

नगर निगम की टीम ने खेरिया मोड़ से लेकर सर्किट हाउस और फतेहाबाद रोड पर अभियान चलाकर सड़कों के गड्ढे भरे। कई जगहों पर रोड का निर्माण भी किया गया। साथ ही विशेष सफाई अभियान भी चलाया गया। बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट को चालू करवाया गया। साथ ही रोड के किनारे लगे होर्डिंग व पोस्टर को हटाया गया।