प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सात जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। इस दौरान वह करोड़ों की योजनाओं की सौगात देंगे। पीएम के आगमन को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने खुद सीएम योगी मंगलवार की दोपहर वाराणसी आ रहे हैं। योगी यहां तीन घंटे तक रहेंगे और अधिकारियों के साथ बैठक करने के अलावा योजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे।प्रोटोकॉल के मुताबिक मुख्यमंत्री मंगलवार दोपहर 1.20 बजे हेलीकॉप्टर से वाराणसी के पुलिस लाइन के हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां से वह सर्किट हाउस पहुंचेंगे। थोड़ी देर विश्राम करने के बाद पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रमस्थलों की तैयारी जांचने निकलेंगे। सबसे पहले वह अर्दली बाजार स्थित एलटी कॉलेज परिसर जाएंगे। यहां अक्षय पात्र फाउंडेशन के मेगा किचेन को देखेंगे।