मुम्बई । बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली हार से निराश हैं। इससे बांग्लादेश टीम क्रिकेट विश्व कप की अंक तालिका में अंतिम स्थान पर पहुंच गयी है। बांग्लादेशी टीम को दक्षिण अफ्रीका के हाथों 149 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा है। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा कि शुरुआत में मैच में हमारी पकड़ बनी हुई थी पर बाद में मुकाबला हाथ से निकल गया। साथ ही कहा कि क्विंटन की जबरदस्त बल्लेबाजी के कारण ये मैच हमारे हाथ ने निकला। 
शाकिब ने कहा कि मैच में हमारी गेंदबाजी कमजोर रही। अंतिम 10 ओवर में मुकाबला पूरी तरह से हमारे हाथ से निकल गया। साथ ही कहा कि हमारे शीर्ष 4 बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना चाहिये था पर वे असफल रहे। ये टूर्नामेंट अभी लंबा है इसलिए अभी भी हम हालात बदल सकते हैं। हमारा लक्ष्य सेमीफाइनल नहीं तो कम से कम 5 से 6 नंबर पर आना रहेगा। हमें इसमें सफल होने की उम्मीद है। शाकिब के अनुसार उन्हें तमीम इकबाल की कमी महसूस हो रही है। बांग्लादेश की टूर्नामेंट में अब तक सलामी साझेदारी अच्छी नहीं रही है। तंजीद हसन और लिटन दास ने कुछ अच्छी पारियां जरूर खेली हैं लेकिन दोनों टीमों को बड़ी शुरूआत नहीं दे पाये हैं।