नई दिल्ली । दिल्ली में एक 63 वर्षीय बुजुर्ग को चांदनी चौक में केएफसी की फ्रेंचाइजी खोलने का सपना दिखाकर ठगी करने का मामला सामने आया है। दरअसल सपने दिखाने वाला एक साइबर ठग था। उसने पीड़ित से रकम लेने के बाद अपना फोन बंद कर दिया। फिलहाल रोहिणी डिस्ट्रिक्ट की साइबर पुलिस ने पीड़ित के बयान पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। पीड़ित रोहिणी सेक्टर-9 में रहते हैं। उनका दवाइयों का बिजनेस है। 12 फरवरी को उनके पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आया था। कॉलर ने अपना नाम राकेश कुमार बताया। साथ ही कहा कि वो केएफसी इंडिया का एमडी है। आरोपी ने दावा किया कि उसने इंडिया में केएफसी की सारी फ्रेंचाइजी ली हुई हैं और हेड ऑफिस गोरेगांव, मुंबई में है। यह सब बातें सुनने के बाद पीड़ित प्रभावित हो गए। उन्हें चांदनी चौक में केएफसी का मिनी आउटलेट खोलने का ऑफर दिया गया। पीड़ित इसके लिए तैयार हो गए। इसके बाद उन्हें सारी टर्म्स एंड कंडीशंस भेजी गईं। सब समझने के बाद बुजुर्ग ने कहा वो तैयार हैं। अब आरोपी ने कहा कि हमारी टीम आपकी साइट विजिट करने आएगी। इसके लिए बुजुर्ग से 500 रुपये जमा करने के लिए कहा गया। पेमेंट होने के बाद सर्वे करने वाली टीम से किसी ने बुजुर्ग के पास मैसेज किया। उसे आउटलेट वाली साइट की लोकेशन भेजी गई। राकेश ने कुछ समय बाद बुजुर्ग के पास कॉल करके कहा जगह का सर्वे हो गया है, वहां आउटलेट खोला जा सकता है। अब रजिस्ट्रेशन के नाम पर उनसे 1,55,500 रुपये मांगे गए। बुजुर्ग ने ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए।