पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से पिछड़ने के बाद सीरीज की हार से बचने के लिए इंग्लैंड को आखिरी मैच हर हाल में जीतना था और बेन स्टोक्स की टीम इसी अंदाज में खेली। मैच की चौथी पारी में इंग्लैंड के सामने 378 रन का लक्ष्य था। टेस्ट क्रिकेट में यह लक्ष्य बहुत मुश्किल था और इंग्लैंड की टीम इससे पहले कभी भी इतने बड़े लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई थी। भारत के खिलाफ भी कोई टीम टेस्ट में 339 रन से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई थी, लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने इतिहास रचते हुए यह मैच अपने नाम किया। यह मैच जीतने के साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म की। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कमा करते हुए 78 ओवर के अंदर 378 रन बना दिए। जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने 269 रन की नाबाद साझेदारी की और अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। इसके बाद क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने इंग्लैंड की टीम को जमकर सराहा है।