नई दिल्ली । दूरसंचार सचिव नीरज मित्तल ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास में एक कार्यशाला के दौरान 5जी प्रयोगशालाओं के लिए प्रायोगिक लाइसेंस मॉड्यूल की शुरुआत की। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मित्तल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये कुल 100 5जी प्रयोगशालाओं के लिए लाइसेंस मॉड्यूल पेश किए। बयान के मुताबिक दूरसंचार विभाग ने 5जी सेवाओं के परीक्षण के लिए कार्यक्रम की शुरुआत के बाद से अब तक लगभग 1,500 प्रायोगिक लाइसेंस जारी किए हैं। इस पहल का उद्देश्य शिक्षण संस्थानों के लिए प्रायोगिक लाइसेंस जरूरतों को सरल बनाना, सुचारू संचालन की सुविधा देने और 5जी क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देना है।