रतलाम ।   पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने कांग्रेस में टिकट वितरण से नाराज होकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजा है, जिसमें उन्होंने टिकट वितरण में अनियमितता का आरोप लगाया है। बता दे कि गुड्डू ने आलोट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा है।

ये आरोप लगाएं कांग्रेस पर

मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजे गए इस्तीफे में प्रेमचंद गुड्डू ने पार्टी में पट्ठावाद का आरोप लगाया और कहा कि चुनाव से पहले सर्वे के आधार पर टिकट देने की बात कही गई थी और कांग्रेस के पक्ष में माहैाल था, इस माहौल का लाभ उठाने के लिए कमल नाथ और दिग्विजय सिंह के समर्थकों को ही टिकट दिया गया। जबकि जीतने वाले चेहरों को नजरअंदाज कर दिया।

गुड्डू आलाेट से टिकट मांग रहे थे 

बता दे कि प्रेमचंद गुड्डू रतलाम जिले की आलोट विधानसभा सीट से टिकट मांग रहे थे। वे यहां से विधायक भी रहे हैं। खड़गे को भेजे गए पत्र में भी उन्होंने इस बात का जिक्र किया है। बता दे कि गुड्डू की आलाेट में अच्छी पैठ मानी जाती है।