भोपाल। बैरसिया थाना इलाके में स्थित ग्राम महुआखेड़ा, टोला में बीती शाम थ्रेशर में गेहूं डालते समय 14 वर्षीय किशोरी का दुपट्टा अचानक थ्रेशर में फंस गया। थ्रेसर चालू हालत में था, जिसके कारण दुपट्टा उसमें फंसते लिपट गया और दुपट्टा का दूसरा हिस्सा किशोरी के गले में कस गया। गले में दुपट्टा कसने से किशोरी की सासें रुक गई और वह वही बेसुध होकर गिर पड़ी। परिवार वाले उसे इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैरसिया लेकर पहुंचे जहॉ डॉक्टर ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार नैनसी जाटव पिता जगदीश जाटव का परिवार खेती-किसानी करता हैं। बीती शाम उनके खेत पर थ्रेशर बुलाया गया था। परिवार वाले थ्रेशर में गेंहू की ढेर खोलकर लगा रहे थे। परिवार वालो के साथ नैनसी भी थ्रेशर में गेहूं लगा रही थी। गेहूं का ढेर लगाते समय अचानक नैनसी के गले में लिपटा दुपट्टे थ्रेशर में फंस गया। दुपट्टा थ्रेशर में फंसते ही उसके गले में फंदा लगकर कस गया था। परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंपते हुए आगे की जॉच शुरु कर दी है।