रेलवे प्रशासन की ओर से पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के अहमदाबाद, चांदलोडिया और वीरमगाम स्टेशनों पर 15045/15046 ओखा-गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस के समय में संशोधन किया गया है।

जानकारी के अनुसार, गोरखपुर से 17 अगस्त से चलने वाली 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस अहमदाबाद स्टेशन पर 17:40 बजे पहुंचकर 17:50 बजे छूटेगी। यहां से चांदलोडिया स्टेशन पर 18:08 बजे पहुंचकर 18:10 बजे छूटेगी। वीरमगाम स्टेशन पर 18:58 बजे पहुंचकर 19:00 बजे छूटेगी। संशोधित समयानुसार ओखा से 20 अगस्त से चलने वाली 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस अहमदाबाद स्टेशन पर 08:15 बजे पहुंचकर 08:25 बजे छूटेगी।

मरम्मत कार्य के लिए बदला ट्रेनों का रूट

उत्तर मध्य रेलवे के वीरागंना लक्ष्मी बाई जंक्शन स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर वाशेबुल एप्रेन के मरम्मत कार्य के लिए ब्लॉक कर दिए जाने के कारण ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है।

रेलवे से जारी सूचना के मुताबिक, ओखा से 20 तथा 27 अगस्त, 03, 10 एवं 17 सितंबर को चलने वाली 15046 ओखा-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गुना-बीना-वीरांगना लक्ष्मी बाई जंक्शन-ग्वालियर के स्थान पर बदले हुए मार्ग गुना-शिवपुरी-ग्वालियर के रास्ते चलाई जाएगी।

छपरा से 20 तथा 29 अगस्त, 05, 12 एवं 19 सितंबर को चलने वाली 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग प्रयागराज जं. गोविन्दपुरी-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-ललितपुर के स्थान पर परिवर्तित प्रयागराज जं.-मानिकपुर-खजुराहो-ललितपुर के रास्ते चलेगी।

लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 24 तथा 31 अगस्त, 07, 14 एवं 21 सितंबर को चलने वाली 15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा साप्ताहिक एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बीना-ललितपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-गोविंदपुरी-प्रयागराज जं. के स्थान पर परिवर्तित बीना-ललितपुर-खजुराहो-मानिकपुर जं. के रास्ते चलाई जाएगी।