नई दिल्ली । नवरात्र में फिर से कुट्टू के मिलावटी आटे का अवैध व्यापार लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। मुरादनगर में नवरात्र के दूसरे दिन ही कुट्टू के आटे से बने खाद्य पदार्थों के सेवन के बाद 15 लोगों की हालत बिगड़ गई। सभी को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसडीएम मोदी नगर संतोष कुमार समेत प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारियों ने अस्पतालों में पहुंचकर बीमार हुए लोगों से हालचाल पूछा है। अस्पताल में भर्ती कराए गए सभी लोग मुरादनगर आयुध निर्माणी कारखाना परिसर व आसपास के क्षेत्र में रहते हैं। लोगों ने अपने बयान में बताया कि उन्होंने कारखाना परिसर में धमीजा किराना स्टोर से कुट्टू का आटा खरीदा था। दुकानदार के खिलाफ थाना मुराद नगर में शिकायत दी गई है। एसडीम संतोष कुमार का कहना है कि दुकानदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। आटा का नमूना भी ले लिया गया है।