भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गुरुवार को कहा कि हांगझोऊ में शनिवार से शुरू हो रहे 19वें एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह में देश का ध्वजवाहक होना गर्व की बात है। भारतीय ओलंपिक संघ ने बुधवार को हरमनप्रीत और ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन को 655 सदस्यीय भारतीय दल का ध्वजवाहक बनाया। अतीत में धनराज पिल्लै ( 1998 और 2002), ज्योति सुनीता कुल्लू ( 2006), गगन नारंग (2010) , सरदार सिंह (2014 ) और नीरज चोपड़ा (2018) भारत के ध्वजवाहक रह चुके हैं। हरमनप्रीत ने कहा, ‘ लवलीना बोरगोहेन के साथ संयुक्त रूप से भारत का ध्वजवाहक होना मेरे लिए फख्र की बात है। यह बड़े स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका भी है। मैं भावविभोर हूं।’