भोपाल । राजधानी में बुधवार सुबह से ही महापौर और पार्षद पद के प्रत्याशियों का चयन करने के लिए मतदान जारी है। सुबह सात बजे से नगर निगम के 85 वार्ड के 2160 केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई। मतदाता मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है। भाजपा की महापौर प्रत्‍याशी मालती राय शुरुआती मतदान करने वालों में शामिल रहीं। वह सुबह सबसे पहले अशोका गार्डन क्षेत्र में स्‍थित दुर्गा धाम मंदिर पहुंची और पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्‍होंने पुष्‍पा नगर स्‍थित मतदान केंद्र में परिजनों संग पहुंचकर मतदान किया। यहां उन्‍होंने मतदान करने पहुंचे लोगों से बातचीत की और बूथ पर डटे कार्यकर्ताओं का उत्‍साह बढ़ाया। इसके बाद वह बाकी केंद्रों पर मतदान की स्‍थिति का जायजा लेने के लिए शहर भ्रमण पर निकल गईं। वहीं भोपाल में कांग्रेस की ओर से महापौर पद की प्रत्याशी विभा पटेल ने बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी पहुंचकर किया मतदान। प्रत्याशी विभा पटेल ने भोपाल में जगह जगह ईवीएम बंद होने की शिकायत की और कहा हमने यह बात कलेक्टर तक पहुंचाई है। यह भी कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के मतदाताओं को मतदान पर्ची बांटने में अनदेखी हुई है। राजधानी के उपनगर कोलार के बार्ड 83 में स्‍थित राजकमल स्‍कूल में सुबह सात बजे 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला बासमती सिंह ने सबसे पहले मतदान किया। वह अपने परिजनों के साथ मतदान करने पहुंची थीं1 मतदान के बाद उन्‍होंने हमसे बातचीत में कहा कि सभी को मतदान जरूर करना चाहिए, तभी अच्‍छे जनप्रतिनिधि चुनकर आएंगे। कोलार के नालंदा स्कूल मतदान केंद्र पर मशीन खराब होने से देरी से शुरू हुआ मतदान। गौरतलब है कि शहर में कुल 17 लाख छह हजार 637 मतदाता हैं। इस बार मतदाता को एक पार्षद का और एक महापौर के लिए मतदान करना होगा। तब ही मतदान पूरा माना जाएगा। इससे पहले मंगलवार को मतदान सामग्री लेकर सभी केंद्रोें पर दल पहुंच चुके हैं। बता दें कि महापौर पद के लिए मैदान में आठ महिला प्रत्याशी हैं। वहीं 85 वार्ड में पार्षद पद के लिए 380 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें से महापौर पद के लिए भाजपा की तरफ से मालती राय और कांग्रेस की तरफ से विभा पटेल मैदान में हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि शहर में सभी केंद्रों को 187 सेक्टर में बांटा गया है। इन पर सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। लगभग आठ हजार से अधिक कर्मचारी एवं अधिकारी ड्यूटी में हैं। कुछ को रिजर्व में रखा गया है। इवीएम मशीनें केंद्रों पर भेजी गई हैं। अतिरिक्त भी रखी गई है। शहर में 100 आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर एक प्रत्याशी द्वारा एक ही मतदान सहायता केंद्र बनाया जा सकेगा। वहीं एक प्रत्याशी दो से अधिक वाहनों का उपयोग नहीं कर सकेगा। वहीं पोलिंग एजेंट के तौर पर प्रत्याशी अन्य वार्ड के कार्यकर्ता को भी नियुक्त कर सकेंगे। मतदान प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी कराई जाएगी। शहर में 546 संवेदनशील केंद्र हैं इन पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। उधर पहले चरण में आज इंदौर,जबलपुर नगर निगम एवं विदिशा और गंजबासौदा नगर पालिका में पार्षदों के लिए मतदान हो रहा। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया हैं। किसी केंद्र पर मतदाताओं की कतार तो कोई केंद्र सुबह आठ बजे तक सूने थे। विदिशा की राजपूत कालोनी में मतदाताओं की अच्छी भीड़ देखी गई। वही लाइन पार क्षेत्र के केंद्रों पर सुबह सात से आठ बजे तक मतदान केंद्रों पर इक्का दुक्का मतदाता ही पहुंचे। तख्तमल कालोनी में आदिम जाति कल्याण विभाग के कार्यालय में वार्ड 29 के लिए बनाए गए मतदान केंद्र क्रमांक 109 में एक घंटे के दौरान सिर्फ 15 वोट डाले गए थे। इसी तरह वार्ड क्रमांक 28 के लिए डाइट भवन में बनाए गए केंद्र 106 में 80 और 107 में सिर्फ 91 वोट डले थे।इस भवन में दो केंद्र बनाए गए हैं। 107 नंबर के केंद्र पर आठ-दस मतदाताओं की कतार थी। कुछ केंद्रों के बाहर प्रत्याशियों के बोर्ड लगे थे, जिसे एसडीएम गोपाल वर्मा ने हटवाए।