न्यूयॉर्क । इस बार से अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष और महिला खिलाड़ियों के लिए एक जैसी गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा। ये कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि इससे पहले कई महिला खिलाड़ियों ने आरोप लगाया था कि उनके मुकाबलों के लिए इस्तेमाल होने वाली गेंदों की गुणवत्ता ठीक नहीं रही है। विश्व में नंबर एक खिलाड़ी और पिछले साल की चैंपियन इगा स्वियातेक ने भी गेंदों पर सवाल उठाये थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि महिला वर्ग में उपयोग लाई जा रही गेंद हल्के स्तर की हैं। गौरतलब है कि अमेरिकी ओपन चारों ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में एकमात्र टूर्नामेंट है जिसमें पुरुष और महिला वर्ग के लिए अलग-अलग गेंदों का उपयोग किया जाता रहा है। 
वहीं अमेरिकी ओपन की टूर्नामेंट निदेशक स्टेसी एलास्टर ने पिछले साल कुछ खिलाड़ियों से इस बारें में बात की थी। तब इन खिलाड़ियों ने कहा था कि हल्की गेंद के बजाय भारी गेंद होनी चाहिये। साल का यह अंतिम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट हार्ड कोर्ट पर खेला जाता है और इसी को देखते हुए टेनिस गेंद बनाने वाले विल्सन के अनुसार इस तरह के कोर्ट के लिए भारी गेंद बेहतर होती है। एलास्टर ने कहा, ‘अगर डब्ल्यूटीए गेंद में बदलाव चाहता है तो फिर हमें कोई परेशानी नहीं है। हम वैसी ही गेंद देंगे जैसी हमसे मांगी जाएगी।