नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर हवाई अड्डे पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई जब विमान उड़ाने जा रहे पायलट की मौत हो गई. नागपुर एयरपोर्ट के बोर्डिंग गेट एरिया में पायलट की मौत होने की खबर है. बताया गया है कि पायलट इंडिगो की फ्लाइट को नागपुर से पुणे ले जाने के लिए तैयार था. लेकिन वे जब बोर्डिंग गेट पर पहुंचे तब बेहोश होकर गिर गए. यह घटना गुरुवार शाम की है. मृत विमान के पायलट का नाम कैप्टन मनोज सुब्रमण्यम है। हालाँकि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से एक बड़ा हादसा भी टल गया क्योंकि अगर उन्हें विमान उड़ाने के वक्त कुछ होता तो कुछ अनहोनी भी हो सकती थी. बताया गया है कि इंडिगो की फ्लाइट नागपुर से पुणे के लिए उड़ान भरने वाली थी. कैप्टन मनोज विमान में जा रहे थे लेकिन बोर्डिंग गेट के पास अचानक गिर पड़े। एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ की मदद से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत का प्राथमिक कारण हृदय गति रुकना माना जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।
इस घटना के बाद इंडिगो ने बयान जारी कर कहा कि आज नागपुर में हमारे एक पायलट की मृत्यु से दुःख हुआ। नागपुर एयरपोर्ट पर उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, कंपनी ने कहा कि दुर्भाग्य से उनकी वहीं मौत हो गई. इस बीच, पायलट रोस्टर के मुताबिक कैप्टन मनोज ने आज ड्यूटी पर आने से पहले विभिन्न इलाकों में विमान उड़ाए. इसके अलावा 27 घंटे का आराम भी उनके द्वारा लिया गया. पायलट ने कल दो सेक्टरों, त्रिवेन्द्रम-पुणे-नागपुर का संचालन किया। उड़ान सुबह तड़के (लगभग 3 बजे से 7 बजे के बीच) उड़ान भरी। इसके बाद कैप्टन मनोज ने 27 घंटे तक आराम किया. फिर गुरुवार दोपहर 1 बजे सेक्टर 4 के लिए निकले. रिटायरमेंट के बाद यह उनका पहला सेक्टर था, इसकी जानकारी इंडिगो की ओर से दी गई है। पायलटों का काम बहुत कुशल होता है. काम के तनाव से राहत पाने के लिए एयरलाइन द्वारा उन्हें आराम करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाता है। कैप्टन मनोज ने 27 घंटे के ब्रेक के बाद काम फिर से शुरू किया, लेकिन उनका निधन हो गया।