भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्डने वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे टीम की घोषणा कर दी है। वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है।  भारतीय टीम 22 जुलाई से लेकर सात अगस्त तक वेस्टइंडीज दौरे पर रहेगी। इस दौरान टीम तीन वनडे और पांच टी-20 खेलेगी धवन इससे पहले भी टीम इंडिया के कप्तान रह चुके हैं। उन्होंने पिछले साल श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी की थी। उस दौरे पर भी टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ही थे। टीम इंडिया को नया उपकप्तान भी मिला है। रवींद्र जडेजा वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे टीम के उपकप्तान होंगे। उन्हें पहली बार यह दायित्व दिया गया है। हालांकि, टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा अभी नहीं की गई है।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है। इनमें नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। ये सभी खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ 12 जुलाई से 17 जुलाई तक होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में हैं।

वेस्टइंडीज बनाम भारत वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडेः क्वीन्स पार्क ओवल, 22 जुलाई

दूसरा वनडेः क्वीन्स पार्क ओवल, 24 जुलाई

तीसरा वनडेः क्वीन्स पार्क ओवल, 27 जुलाई

वेस्टइंडीज बनाम भारत टी-20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी-20: त्रिनिदाद, 29 जुलाई

दूसरा टी-20: सेंट किट्स, एक अगस्त

तीसरा टी-20: सेंट किट्स, दो अगस्त

चौथा टी-20: लॉडरहिल, फ्लोरिडा, छह अगस्त

पांचवां टी-20: लॉडरहिल, फ्लोरिडा, सात अगस्त