बुलंदशहर । बुलंदशहर में 3 लोगों ने एक बंदर को गले में रस्सी बांधकर बेरहमी से घसीटा। जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपियों ने इसका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने इस मामले में एक युवक की तहरीर पर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह मामला जिले की एक फैक्टरी के पास का है। 
घटनास्थल पर मौजूद मोहल्ला रामनगर निवासी नितिन कुमार ने उन्हें ये सब करते देख लिया। जिसके बाद उन्होंने ने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहीरर दी। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले वह सिकंदराबाद रोड की एक फैक्टरी पर खड़ा था। तभी उसने देखा कि आकिल, नासिर और फैसल एक बंदर के गले में रस्सी बांधकर उसे घसीटते हुए फैक्टरी से बाहर ला रहे थे। इसके कारण बंदर की मृत्यु भी हो गई। आरोपियों ने इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी बनाया। जिसे बाद में आकिल ने अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट पर अपलोड कर दिया। आरोपियों ने क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस मामले में एसपी सिटी ने बताया कि मिली तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।