इंदौर | 30-40 रुपये किलो मेें बिकने वाला टमाटर महंगा हो गया है। गुरुवार को टमाटर 100 से 120 रुपये किलो बिका। सप्ताहभर से टमाटर के भाव चढ़े हुए है अौर जुलाई माह तक टमाटर लोगों को महंगे दामों मेें ही मिलेगा, लेकिन टमाटर तीन राज्यों में सबसे ज्यादा बिकता है, लेकिन तेज बारिश अौर गर्मी के कारण टमाटर का उत्पाद इस बार 50 प्रतिशत ही रहा। इस कारण अब टमाटर की डिमांड ज्यादा बढ़ गई और आवक कम है।

सलाद की प्लेट हो या सब्जियां, टमाटर की मौजूदगी स्वाद बढ़ा देती थी, लेकिन अब टमाटर खरीदना लोगों की जेंब पर भारी पड़ रहा है। इसके भाव आसमान पर है। 100 से 120 रुपये प्रति किलो टमाटर होने से आम आदमी उसे खरीदने से पहले चार बार सोच रहा है। टमाटर के भाव भी क्लाइमेंट चेंज के कारण बढ़े है। टमाटर का उत्पाद महाराष्ट्र, कर्नाटक और राजस्थान मेें होता है।

अप्रैल में हुई बारिश से महाराष्ट्र और कर्नाटक मेें टमाटर की फसल सड़ गई,जबकि राजस्थान में तेज गर्मी के कारण टमाटर का उत्पाद प्रभावित हुआ। इंदौर थोक सब्जी व्यापारी संघ के उपाध्यक्ष फारुक राइन ने कहा कि देशभर में टमाटर का उत्पादन इस साल 50 प्रतिशत रहा और पूरे देश की मंडियों में टमाटर कम पहुंच रहा है। अब खेतों मेें टमाटर की बुआई हो गई है। जुलाई माह के अंत तक नई उपज मंडियों मेें आना शुरु हो जाएगी, तब तक टमाटर के भावों में तेजी बनी रहेगी।